जिला सूचना विभाग द्रारा मीडिया पास की शर्तो से अवगत कराया गया जरुर पड़े

मतगणना भवन पूरी तरह से आइसोलेटेड बिल्डिंग है,सकुशल मतगणना सम्पन्न कराये जाने के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

0 108

 

*👉 मीडिया बंधु मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल एवं कैमरा ले जा सकेंगे।*

 

*👉 मीडिया पास का प्रयोग करने के लिए निबंधन व शर्ते नीचे दी गई है :-*

 

1- मीडिया पास इस विनिर्दिष्ट शर्त के अधीन जारी किया गया है कि पास के धारक को पूरे समय रिटर्निंग ऑफिसरों, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों, मजिस्ट्रेटों, मतगणना केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

 

2- पास हस्तान्तरणीय नही है और इसका प्रयोग केवल उस व्यक्ति द्वारा ही किया जाएगा जिसका नाम पन्ने की दूसरी तरफ दिया हुआ है। मतगणना केन्द्रों के प्रभारी रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पत्र के धारक की पहचान के बारे में अपनी संतुष्टि करेंगे। इसमें जिसका नाम दिया गया है, उस व्यक्ति को छोड़कर अन्य के द्वारा इसका प्रयोग गंभीर अपराध है और इस कारण अपराधी उचित कानूनी कार्यवाही का भागी होगा।

3- व्यक्ति सहज पहचान के लिए अपना पहचान-पत्र और परिचय कार्ड साथ में लायें, जो उन्हें उस संगठन द्वारा जारी किया है, जिसका वह प्रतिनिधित्व कर रहे है।

 

समस्त पत्रकार बंधुओ को अवगत कराया जा रहा है कि मतगणना पास का वितरण आज अपराह्न 04:30 बजे के बाद किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.