मतगणना के लिए दिशा -निर्देश जारी

0 41

 

जौनपुर (सू0वि0)- मतगणना तिथि- 04 जून 2024 को नियत है वर्तमान में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव चल रही है।

मतगणना स्थल पर छाया हेतु टेण्ट आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह भी अपेक्षित है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/ मतगणनाकर्मी/मीडियाकर्मी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें।

• मतगणना स्थल पर पीने योग्य शीतल जल का प्रबंध है फिर भी अपने साथ पानी का बोतल अवश्य लेकर आएं।
• तेज धूप से बचने हेतु अन्य Protective Gear जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें।

• अत्यधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करें, इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है।

• मतगणना स्थल पर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.