जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रविवार रात्रि लगभग 9 बजे मोहल्ला ताड़तला मैं एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की नल पर पानी भरने के लिए गई हुई थी। उसी समय इसी मोहल्ले के अधेड़ जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है शराब के नशे में धूत होकर नाबालिक छेड़खानी करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग जुड़ गए और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मोहम्मद हारुन उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी ताड़तला के खिलाफ मामला पंजीकृत करके चलन न्यायालय भेज दिया है।