पीस कमेटी जामा मस्जिद के खिलाफ सिविल जज सुधा शर्मा की अदालत में वाद दाखिल किया

पत्रकार -दानिश एकबाल

0 192

 

जौनपुरlअटाला मस्जिद को प्राचीन अटला देवी मंदिर बताते हुए स्वराज वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने पीस कमेटी जामा मस्जिद के खिलाफ सिविल जज सुधा शर्मा की अदालत में वाद दाखिल किया था।कोर्ट ने संबंधित स्थान पर मुनादी और प्रकाशन करवाने का आदेश दिया।जिससे अन्य पक्ष द्वारा कोई आपत्ति किया जाता है तो उसे भी सुना जा सके।

वादी को एक सप्ताह के भीतर पैरवी भी करने का आदेश हुआ था। वादी ने पैरवी किया विपक्षीगण हाजिर होकर आपत्ति दाखिल किए बहस हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद केस दर्ज कर लिया।विपक्षीगण को जवाबदेही दाखिल करने के लिए 01 जुलाई की तिथि नियत किया गया है।

संतोष कुमार मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष स्वराज वाहिनी संगठन निवासी भदखिन मड़ियाहूं ने पीस कमेटी जामा मस्जिद (अटाला मस्जिद) मोहल्ला सिपाह के खिलाफ केस दायर किया था कि नगर में 13वीं शताब्दी में तत्कालीन राजा विजय चंद्र जी ने अटला देवी की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बनवाया था।जिसमें सनातन धर्म के लोग पूजा कीर्तन करते थे।

 

13वीं शताब्दी में मुगल तुर्क लुटेरे भारत पर आक्रमण करते रहे जिसमें फिरोज शाह तुगलक ने जौनपुर पर आक्रमण किया हिंदुओं का कत्ल किया और जौनपुर पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया। उसने अटला देवी मंदिर की भव्यता देखकर उसमें तोड़फोड़ कराया। हिंदू धर्मावलंबी के प्रबल विरोध के कारण पूरी तरह तोड़ नहीं पाया।मंदिर के खंभों पर ही मस्जिद का आकार दिया जो वर्तमान में अटाला मस्जिद है।जहां इस्लाम धर्म के लोग नमाज इत्यादि करते हैं। सनातन धर्म के व्यक्तियों का वहां प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। 1408 में शर्की शासक इब्राहिम शाह ने पुनः मंदिरों को मस्जिद का मुकम्मल आकार दिया।

 

अटाला मस्जिद अटला देवी का मंदिर है।यह तथ्य इतिहासकार अबुल फजल की रचना आईने अकबरी एवं रचनाओं में पूर्णतया स्पष्ट है।मंदिर के खंभों इत्यादि पर आज भी हिंदू स्थापत्य एवं वास्तुकला तथा हिंदू रीति रिवाज के चिन्ह एवं अवशेष मौजूद है।सनातन धर्मावलंबियों को वहां पूजन कीर्तन करने का अधिकार है।हाल ही में विपक्षी तथाकथित मस्जिद को चारों तरफ हरे रंग के टाट पट्टी से ढककर अंदर तोड़फोड़ करके मंदिर के पुराने अवशेष व पहचान चिह्न को खोद कर और रंग पेंट करके मिटाने व हटाने का प्रयास कर रहे हैं।

जिला प्रशासन को 4 अक्टूबर 2023 को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिवादी बराबर धमकी दे रहे हैं और तोड़फोड़ का कार्य जारी है। वादी ने न्यायालय से मांग किया कि सनातन धर्मावलंबियों को वहां पूजा अर्चना करने का अधिकार दिया जाय। इस्लाम धर्म के व्यक्तियों का वहां से कोई वास्ता सरोकार नहीं है।

प्रतिवादी को इस मंदिर परिसर में प्रवेश से पूर्ण रूप से बेदखल किया जाए। कोर्ट से प्रश्नगत मंदिर परिसर को सुरक्षित किए जाने की मांग की गई। यह भी मांग की गई की प्रतिवादी को आदेश दिया जाए कि वह अथवा उसके एजेंट परिसर में कोई भी तोड़फोड़ या परिवर्तन न करें न उसमें वादीगण एवं स्थानीय श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में व्यवधान उत्पन्न करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.