जौनपुर उत्तर प्रदेश मजलिसे बरसी मरहूम मौलाना महमूदुल हसन खां नजफी पुर्व प्रिंसिपल जामिया इमामिया नसीरिया अरबी कालेज हमाम दरवाज़ा दिनांक 07-फरवरी 2023 को दिन मंगलवार सुबह 9:00 बजे आयोजित की गई है जिस मजलिस में सबसे पहले सोजखानी को अंजाम देंगे सैय्यद काविश साहब अपने हमनवा के साथ उसके बाद।
पेशख्वानी को अंजाम देंगे जनाब मेहदी मिर्जापुरी, जनाब नकी सुल्तानपुरी, जनाब सादिक जलालपुरी साहब करेगे इस प्रोग्राम की निजामत मौलाना सैय्यद आबिद रजा रिजवी साहब करेगे और मजलिस को खिताब फरमाएंगे आलीजनाब जनाब अमीरूल उलेमा अल्हाज अयातुल्लाह सैय्यद हामिदुल हसन साहब किब्ला मुज्ताहिद प्रिंसिपल जामिया नाजिमियां लखनऊ करेगे!
बनिए मजलिस – मौलाना महफुजुल हसन खां साहब प्रिंसिपल जामिया इमानिया नसीरिया अरबी कालेज और इमामे जुमा शहर जौनपुर ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादत में शिरकत की गुज़ारिश की है!