जौनपुर। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है इस अपराधी के ऊपर हत्या , लूट डकैती समेत कुल 28 मुकदमा दर्ज था एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं पुलिस ने चेकिंग शुरू किया तो उसी समय दो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करते हुए भागने लगे जिसमे एसओजी प्रभारी विवेक तिवारी के बाएं हाथ में गोली लग गई फिलहाल एसओजी प्रभारी विवेक तिवारी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख का इनामी बदमाश प्रिंस सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा गांव थाना सराय ख्वाजा में मारा गया, मारे गए अपराधी के ऊपर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में हत्या डकैती के कुल 28 मामले दर्ज है।