परिजनों ने आपरेशन के दौरान महिला की श्वसन नली कटने का लगाया आरोप, मौत

0 199

 

जौनपुर। जिले की बरसठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक अस्पताल पर गलत ऑपरेशन के जरिए हालत खराब होने पर वाराणसी में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने लाश को वापस अस्पताल पर ले जाकर जमालापुर बंधवा मार्ग जाम कर दिया। परिजन डॉक्टर से इस नुकसान की भरपाई के लिए 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने समझा बुझाकर चक्का जाम कर दिया है। लेकिन परिजन जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक लाश का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहें हैं।

इसी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दीपक सरोज की पत्नी रीना सरोज की बच्चेदानी में एक दिन पूर्व कुछ तकलीफ हुई तो रीना का पति दीपक पत्नी को बरसठी बाजार स्थित एक हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की बात बताई। आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन तो किया लेकिन इस दौरान महिला की श्वास नली कट गई इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी डॉक्टर ने महिला को वाराणसी ले जाने की सलाह दिया। परिजन उसे उठाकर वाराणसी स्थित एक अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजन उसकी लाश को लेकर अस्पताल पर पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। थोड़ी देर में ही लाश को जमालापुर बंधवा मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइने लग गई। जाम की सूचना पाकर बरसठी थाने के दरोगा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाना बुझाना शुरु किया। किसी तरह 1 घंटे बाद सड़क से जाम छुड़ाने में कामयाब हो सके। परिजन लाश को सड़क से उठाकर अस्पताल के सामने रख दिया और अस्पताल के मालिकों से नुकसान के भरपाई में 15 लाख रुपए की मांग करने लगे। परिजनों ने कहा कि लाश का अंतिम संस्कार तभी होगा जब महिला की मौत पर 15 लाख का हर्जाना अस्पताल देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.