जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम पलहामऊ खुर्द गांव में 80 वर्षीया वृद्ध महिला ने अपने पुत्रों के झगड़े से तंग आकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है।
उक्त गांव निवासी शिव मूरत चौहान के पुत्र जमीन बंटवारे को लेकर आए दिन की विवाद किया करते थे। इसी बात को लेकर शिव मूरत की पत्नी चंद्रावती देवी चौहान ने शुक्रवार देर रात कीटनाशक खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब छोटा बेटा बहू और पति तीनों इसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लगभग 2 घंटे तक चल उपचार के दौरान चंद्रावती की मौत हो गई। पुलिस ने उनकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल जमीन बंटवारे को लेकर अपने पुत्रों के झगड़े से तंग इस वृद्ध महिला के जहर खाकर आत्महत्या का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।