आटो रिक्शा चालक की चाकू घोप कर हत्या, पुलिस अंधेरे में चला रही तीर

0 256

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भवानीपुर- रामनगर मार्ग के सलारपुर घमहापुर गांव के पास शनिवार की दोपहर में करीब दो बजे बदमाशों ने ऑटो रिक्शा चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बदमाश शव को ऑटो रिक्शा से करीब 10 मीटर दूर फेंककर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नेवढ़िया प्रशांत पांडेय ने बताया कि ऑटो चालक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बारीगांव नेवादा वर्मा नंद गौड़ (64) पुत्र कनही गौड़ के रूप में हुई है। सीओ मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह और कोतवाल मड़ियाहूं ने मौके पर जाकर जायजा लिया है।

बेटे संजय गौड़ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर मामले की कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। वर्मा नंद गौड़ के हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर आए ऑटो चालक आशिक अली ने बताया कि वर्मा नंद ने एक व्यक्ति को भवानीपुर ले जाने के लिए ऑटो में बैठाया था। 300 रुपये भाड़ा तय किया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.