हाय अफ़सोस शेख इस्लाम मरहूम के मोतवल्ली सैय्यद असगर हुसैन जैदी नहीं रहे

0 5,204

जौनपुर मोहल्ला बाज़ार भूआ के निवासी शहर की मशहूर अंजुमन गुलशने इस्लाम के नौहां खां सैय्यद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट के बड़े भाई , जनाब सैय्यद शाहिद हुसैन जैदी के पिता  शेख इस्लाम मरहुम चौक के मोतवल्ली के साथ शहर की अजीम शख्सियत हाजी सैय्यद असगर हुसैन जैदी का इंतेकल हो गया है।

जिनकी मिट्टी आज  4.00 बजे शाम को इमामबाड़ा इस्लाम चौक मरहूम बाजार भुआ जौनपुर पर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.