साक्ष्य या बयान 20 जून तक दर्ज करायें:-उप जिला मजिस्ट्रेट

ब्यूरो चीफ -अखिलेश सिंह हरदोई

0 201

 

अमन की शान
हरदोई। उप जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि विगत 30 मार्च को ग्राम न्योरादेव पहली मोड़ पर फरूखाबाद डिपो की बस यूपी 76 के 7055 से दुर्घटना में ग्राम नस्यौली डामर निवासी राहुल की मृत्यु हो गयी थी तथा रामप्रकाश घायल हो गया था और इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिला मजिस्टेªट महोदय द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नामित किया गया है।

श्री मिश्रा ने कहा है कि उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति साक्ष्य /बयान या अन्य कोई तथ्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह किसी भी कार्यालय दिवस में 20 जून तक उनके कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज करा सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.