अनुरक्षण मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु

पत्रकार दानिश एकबाल

0 191

 

जौनपुर 10 जून 2024 अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया है कि है कि 132/33/11 के0वी0 हुसैनाबाद, जौनपुर से पोषित 33 के०वी० लाइन जो 33/11 के०वी० अहियापुर को ऊर्जीकृत करती है के अनुरक्षण / मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु

 

आई०पी०डी०एस० योजना के अन्तर्गत कराया जाना है, जिसके कारण 12, 14, 16 एवं 18 जून, 2024 को प्रतिदिन समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, स‌द्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्लों में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.