बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को मारी गोली, इलाके में हड़कंप

0 77

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक कार सवार युवक को गोली मारकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बदमाशो तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल घायल युवक की हालत सामान्य बतायी जा रही है।

 

सुजानगंज बाजार के निवासी सुशील कुमार गुप्ता अपने भतीजे आशुतोष गुप्ता के साथ किसी कार्य से मीरगंज बाजार गये हुए थे, वापस लौटते समय करीब चार बजे बंधवा बाजार के पास बाइक सवार तीन युवक ने उनकी कार रोकवाकर गोली मारकर पुनः पीछे की तरफ भाग निकले। दिन दहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीओ मछलीशहर ने बताया कि आज शाम चार बजे सूचना मिला कि बाइक सवार बदमाशों ने सुजानगंज के निवासी सुशील कुमार गुप्ता को गोली मारकर फरार हो गये है।

 

सूचना पुलिस मौके पहुंचकर घायल को सीएचसी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली युवक के बाह में लगी है उसकी हालत खतरे से बाहर है। परिजनों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बदमाशों की तलास की जा रही है साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.