जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव के व्यक्ति ने अपने साढू के लड़के को गांव के ही चार लोगों पर मारने पीटने और जाति सूचक शब्दों के साथ गाली देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। इसी थाना क्षेत्र के गांव परमानन्दपुर निवासी ब्राम्हचारी नामक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके साढू का लड़का प्रिंस अपने साथी आनंद के साथ दोपहिया वहां से गांव से कोल्ड्रिंक लेकर आ रहा था।
रास्ते में गांव के ही युवक अलोक सिंह, लकी सिंह और रौनक सिंह द्वारा उसे रास्ते में रोक कर जाति सूचक शब्दो के साथ गन्दी गन्दी गाली देते हुए लात घुसो से पिटाई करने लगें। जानकारी मिलने पर जब वह बचाने के लिए गया तो उसे भी अपशब्द कहते हुए पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।