जौनपुर। बुधवार की सुबह ही जिले में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला है। कहर बनकर आग उगले सूरज ने सुबह सुबह ही लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया और उठने के बाद से कुछ लोगों को पसीने से तर होते देखा गया है।
इस साल देश भर में इस प्रचंड गर्मी से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में मौतें हुई है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में करीब 164 लोगों की मौते हुई हैं। डॉक्टरों की माने तो आग उगलते सूरज की तपीश से इस समय बुर्जुग और हदय रोगियों को ज्यादा खतरा है। रिसर्च में पाया गया कि जिले में अगले शुक्रवार के दिन पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक बढने का आसार है।
अलर्ट जारी कर हिदायत दी गई है कि इस भीषण गर्मी में बाहर के खाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा बॉडी को तरोताजा रखने के लिए लिक्विड का इस्तेमाल करें जिससे शरीर में तराई बनी रहे। इस गर्मी का आलम ये है कि रात के 9 बजे तक रूम भट्टे के भाति जलता रहता है।