लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से ₹369000 हुआ बरामद

0 110

 

जनपद में सोमवार के दिन सैनी थाना क्षेत्र के नगिया मई गांव के पास स्टांप विक्रेता केशव प्रसाद मालवीय पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम मालवीय निवासी गांव रमसहायपुर थाना मोहब्बतपुर पैंसा के साथ अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट की घटना की गई थी। जिसके संबंध में थाना सैनी में मुकदमा संख्या 212/ 24 धारा 392 पंजीकृत किया गया था घटना को गंभीरता से देखते हुए कुशल नेतृत्व करने वाले पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने पांच टीमों का गठन किया ,

 

इसी क्रम में मंगलवार के दिन रात्रि में मधवा मई गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन मारुति 800 आ रही थी जो पुलिस को देखकर कुछ दूर पहले रुक गई तथा चालक द्वारा गाड़ी की लाइट बंद कर धीरे-धीरे पीछे किया जाने लगा संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी लगाकर गाड़ी को रोका गया तथा उसमें बैठे तीन लोगों को बाहर निकाल कर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः मोहम्मद समीर पुत्र शमशाद निवासी गांव समदा थाना मंझनपुर कौशांबी गौरव त्रिपाठी पुत्र कृष्णानंद त्रिपाठी निवासी वार्ड नंबर 2 परसरा चौराहा भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशांबी और बादल कुशवाहा पुत्र अजमेर सिंह उर्फ कल्लू निवासी कृष्ण नगर कस्बा व थाना करारी जनपद कौशांबी बताया गया जमा तलाशी करने पर तीनों अभियुक्तों के कब्जे से 195000 नगद दो अदद तमंचा 315 बोर व चार आदत जिंदा कारतूस बरामद किया गया

 

उपरोक्त व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बरामद और शेष रुपए के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया तब अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि दिनांक 10/ 6/2024 को नगिया मई गांव के पास से स्टांप विक्रेता के साथ एवं दिनांक 30 /5 /2024 को थाना मंझनपुर क्षेत्र के कैनी गांव मोड़ के पास महिला के साथ लूट की घटना की गई लूट से संबंधित शेष रुपए के बारे में पूछने पर अभियुक्त समीर द्वारा बताया कि गांव भडेहरी के पास जंगल में छुपा कर रखा है

 

अभियुक्तों के द्वारा बताए गए पुलिस अभियुक्त को लेकर भडेहरी गांव पहुंचे जहां पर अभियुक्त बंबूल के जंगल के बीच आगे आगे चलकर गड्ढे में छुपाए हुए बैग को झुक कर उठाते हुए बैग में पहले से रखे लोडेड अवैध असलहे को निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया और रुपए से भरा बैग को लेकर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहा गया परंतु अभियुक्त भागते हुए पुलिस पर फायर करने की कोशिश की इस पर पुलिस टीम द्वारा सिखाए गए तरीके से अपना बचाव करते हुए अदम्य साहस के साथ आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया जिससे अभियुक्त समीर घायल होकर जमीन पर गिर गया नजदीक जाकर देखा गया तो उसके दाहिने पैसे खून निकल रहा था

 

जिसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया तथा उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर और एक अदद कारतूस बरामद किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कौशांबी के द्वारा ₹25000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

 

अभियुक्त समीर आलम का आपराधिक इतिहास मुकदमा संख्या 85/ 19 धारा 147 /323/ 504 थाना मंझनपुर में, मुकदमा संख्या 32/ 23 धारा 354/ 354 डी, 323 /341 506 व 3(1) एस /3(2)5ए एससी /एसटी थाना मंझनपुर /मुकदमा संख्या 424 / 22 धारा 323/ 504 /504/ 384 /308 थाना मंझनपुर मुकदमा संख्या 561/ 22 धारा 323/ 504/ 506/ 341 30 8 थाना मंझनपुर में पंजीकृत है

 

गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह प्रभारी , प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव ,हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह , सरताज अहमद, मनीष कुमार ,विवेक कुमार यादव ,अजय यादव , विनय कुमार , मोहित कुमार ,प्रभारी निरीक्षक जयचंद कुमार शर्मा ,उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह,अजय कुमार, संदीप कुमार ,पंकज कुमार ,प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ,उप निरीक्षक हनुमान प्रताप सिंह ,प्रदीप कुमार ,मोहम्मद आरिफ ,कांस्टेबल अंशु यादव ,कांस्टेबल अमित कुमार ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.