जौनपुर ईदुल अज़हा की नमाज़ हर साल की तरह इस साल भी इन्शाल्लाह 17 जून 2024 बरोज़ दूशम्बा,सोमवार, 9.00 बजे सुबह ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज जौनपुर में हुज्जत उल इस्लाम आली जनाब मौलाना महफुज़ुल हसन खां इमामे जुमा व प्रिन्सिपल जामिया इमानिया नासिरया कॉलेज जौनपुर की इक़्तेदा में अदा की जाएगी!
जनपद के तमाम नमाजियों से वक़्त की पाबंदी की दरख्वास्त है। यह जानकारी शेख़ अली मंज़र डेज़ी मुतवल्ली / सेक्रेटरी
व मेम्बरान वक्फ शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़
इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर द्रारा दीं गई है!