छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग, सजगता व सतर्कता सम्बन्धित जानकारी दी गयी

साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल द्वारा साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

0 118

जौनपुर साइबर थाना द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरुक।जनपद पुलिस लाइन सभागार में “स्टूडेन्ट पुलिस केडेट कार्यक्रम” के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उगापुर मडियाहू जौनपुर के छात्राओं को साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल द्वारा साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं को सोशल मीडिया के उपयोग, सजगता व सतर्कता सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

इस दौरान आभा श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक, अंकिता यादव सहायक अध्यापक, किरन भारती सहायक अध्यापक, रेनू पटेल सहायक अध्यापक, सुरेश चन्द्र सहायक लिपिक व साइबर थाने से का0 सत्यम गुप्ता उपस्थित रहे। साइबर अपराधों से बचाव हेतु साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल द्वारा छात्राओं को बताएं गए मुख्य बिन्दुः-

1-बैंक कर्मचारी/अधिकारी कभी भी फोन पर बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं, किसी को भी काल पर बैंक डिटेल्स न दें।

2-किसी भी तरह के आफर/लॉटरी निकलने के नाम पर लालच/झांसे में न आएं। लालच देने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

3-अज्ञात काल आने पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर न दें और न ही किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम नंबर न बताएं अर्थात उसके बहकावे में न आएं।

4- किसी अजनबी से एटीएम से रुपये न निकलवाएं। बैंक या एटीएम पर किसी अजनबी से मदद न मांगे। यदि बैंक या एटीएम पर कोई अजनबी मददगार बनता है तो पुलिस स्टेशन या पुलिस सहायता नंबर 112 पर फोन करें।

5-अपना बैंक एकाउंट नंबर/पासवर्ड आदि किसी को न बताएं एवं अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें।

6-फेसबुक, टिव्टर और अन्य सोषल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल आईडी का पासवर्ड काफी स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें।

7-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की वैधता बढ़ाने के लिए अपना पिन नंबर किसी को न दें/बताएं।

8-आधार कार्ड के उपयोग हेतु फिंगर प्रिंट आवश्यक है इसलिए अपने फिंगर प्रिंट किसी भी व्यक्ति को न दें।

9-फेसबुक पर किसी भी अजनबी व्यक्ति को ना तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें ओर ना ही स्वीकार करें।

10-अगर किसी वेबसाइट पर कोई पॉपअप खुले और आपको कुछ आकर्षक गिफ्ट या इनाम ऑफर करे तब आप अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक अकाउंट नंबर या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी न भरें।

किसी भी प्रकार के साबइर अपराध सम्बन्धित सहायता के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित नम्बर-1930 पर काल करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.