शिया समुदाय ने अकिदत एवं उत्साह से मनाया ईद उल अजहा का पर्व

0 33

 

जौनपुर । ईदुल अज़हा (बक़रीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पूरे जौनपुर जनपद में मनाया गया विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों, इमामबाड़ों में ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की गई शिया मुसलमानों की सबसे बड़ी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां इमामे जुमा व‌ प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पढ़ाई शिया जमा मस्जिद के प्रबंधक एवं समाजसेवी ए, एम डेज़ी ने सभी जनपद वासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद पेश किया।

 

मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां इमामे जुमा और प्रिंसिपसल नसीरिया अरबी कॉलेज ने नमाज़े ईदुल अज़हा का ख़ुत्बा देते हुए ईदुल अज़हा की अहमियत पर रोशनी डाली उन्होंने कहा कि ईदुल अज़हा मुसलमानों को कुर्बानी और इन्सानियत का पैग़ाम देता है हम सबको लोगों के कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी,और मिल्लत और देश की खुशहाली के लिए मख़्सूस दुआ की ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में ‌दूसरी नमाजे ईदुल अज़हा मौलाना सैय्यद फज़्ले अब्बास ज़ैदी अध्यापक जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पढ़ाई शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मु्तवली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने देशवासियों और मुस्लिम मिल्लत को मुबारकबाद दी

 

इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़ामिया कमेटी के मेमबरान सैय्यद असलम नक़्वी, नासिर रज़ा गुड्डू, डाक्टर हाशिम खां, तहसीन अब्बास सोनी, तालिब रज़ा शकील एडवोकेट ,अहमद , सैय्यद परवेज़ हसन, अहमद अब्बास खान, मुजाविर सदर इमामबाड़ा मोहम्मद हसन मजनूं सलमानी, ईद्दू सलमानी इत्यादि ने‌ भी ईदुल अजहा की मुबारकबाद दी‌।इस मौके पर मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने‌ ज़िला प्रशासन नगरपालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन का उनके सहयोग देने के लिए शुक्रिया अदा किया इस मौके पर‌ एसपी सिटी, सी ओ सिटी, शहर कोतवाल , सराय पोख्ता पुलिस चौकी इंचार्ज एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.