जौनपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक में सोमवार की रात दबंग प्लास्टर ने एक जगह रास्ते पर रातों-रात दीवाल उठाकर कब्जा कर लिया। इस संबंध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुट कर इसका विरोध किया। साहस दिखाने वाली यह महिलाएं उसी जगह पर काफी देर तक डटीं रही इसी बीच दबंग प्लॉटर ने ईंटा उठाकर महिलाओं पर हमला करना चाहा जिसका जवाब महिलाओं ने भी ईंटा उठाकर दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही चैकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह को हुई वह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और अवैध ढंग से रास्ता बंद करने वाले मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद दिलाजाक व राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय बलराम सिंह को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
चैकी प्रभारी ने रास्ते में बनी दीवार को हटवा कर रास्ता साफ कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकवा दिया गया है।