जौनपुर। मछलीशहर से मड़ियाहूं को जाने वाली रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल पिता का उपचार चल रहा है। जमालपुर गांव निवासी शिवबदन सिंह अपने 13 वर्षीय पुत्र के साथ किसी काम को लेकर मछलीशहर गए हुए थें।
मछलीशहर से वापस लौटते समय मड़ियाहूं रोड से जमालपुर पहुंचने ही वाले थें कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के धक्के से उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे पिता पुत्र घायल हो गए।
घटना के बाद जुटी भीड़ ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र भेज दिया जहां उपचार के बाद हालत नाजूक देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक शाहील सिंह दो भाईयों में सबसे छोटा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है।