जौनपुर। के रमानाथ पी जी कॉलेज में एक दिवसीय इंटर क्लब ताइक्वांडो प्रतियोगिता आनंद कुमार (एडवोकेट), प्रदीप कुमार प्रजापति, राजनीस चौबे ,अभिनव मोदनवाल के देख रेख में आयोजित हुई।
जिसमे सक्षम शिक्षा एंड सेवा संस्थान के 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जिनमे से सीनियर भार वर्गो में अवंतिका भारद्वाज ( 55 kg ) सुंदरी नागर ( 50 kg) राम्या सिंह (48 kg )सूर्यांश तिवारी (45 kg) तथा जूनियर भार वर्ग में धृति दक्ष(37kg) रिद्धि गुप्ता(35kg), पारी यादव(55 kg), रुद्र मौर्या ( 35kg) – ने स्वर्ण पदक अर्जित किया ।
तथा रजत पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों के नाम –रुद्राक्ष सिंह, नूर मोहम्मद,रित्तिक रोशन, तनु यादव, आद्विक सिंह, आद्या सिंह, विवासवान भारद्वाज, समर्थ श्रीवास्तव रहा।
तथा कांस्य पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों का नाम है– शिखा मौर्या, सत्यम निषाद, सुधा भारती ।
इसी के साथ टीम को तृतीय स्थान भी प्राप्त हुआ कोच प्रदीप कुमार प्रजापति और अश्विनी सिंह ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल की प्रशंशा करते हुए आने वाले चैंपियनशिप के लिए सुभकामनाएं दी।