करंट लगने से एक युवक की मौत

पत्रकार-इशरत हुसैन

0 80

 

जौनपुर। नगर से सटे हुए सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिददिकपुर में स्थित बजरंग कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहे मिस्त्री की करंट लगने के मौत हो गई है।

 

सूत्रों के हवाले के बताया गया है कि रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे इसी थाना क्षेत्र के ग्राम डेरा युसूफ निवासी पिंटू विश्वकर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष फर्नीचर का काम कर रहा था। जिस मशीन से वह काम कर रहा था उसमें लगे विद्युत का कहीं से कटा हुआ था जिसकी चपेट में यह कारीगर आ गया। करंट लगते ही उसे उठाकर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस समय उसके साथी लाश को लेकर वहां से चले गए। लेकिन कुछ ही घंटे बाद फिर लाश को लेकर जिला अस्पताल आए।

 

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। दूसरी तरफ जैसे ही इसके मौत की खबर उनके घर वालों को लगी पूरे परिवार में कोहरा मच गया है। इसकी ही कमाई से इसके परिवार का पालन पोषण होता रहा है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.