जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मजडीहा गांव में फांसी पर लटकती हुई संदीप देव परिस्थितियों संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे की है गांव की विकास यादव की 25 वर्षीय पत्नी सोनी यादव अपने कमरे में मौजूद रही। कुछ देर बाद परिवार के लोगों की निगाह हनी पर पड़ी तो देखा कि वह कमरे में लगे पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी पर लटकी हुई है।
यह देखकर परिवार समेत आसपास पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। इसकी शादी अभी 3 वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक पुत्री भी है। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फांसी पर लटकी रही विवाहिता की लाश को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी मायके वालों की तरफ से कोई शिकायत प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुड़ गई है।