ट्रक की टक्कर से आटो सवार एक की मौत, चार घायल*

0 126

जौनपुर। जनपद की सीमा पर हुए एक हादसे में मंगलवार की आधी रात शादी समारोह से ऑटो रिक्शा रिजर्व कर वापस लौट रहे जूता व्यवसाई के परिवार की सामने आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना में व्यवसाई की मौत हो गई जबकि ऑटो रिक्शा में बैठे चार अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।

 

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर निवासी चांद शू सेंटर नाम से जूता व्यवसाई इजहार अपने परिवार के साथ आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थें। जहां से वह रात 11:30 बजे अपने घर के लिए ऑटो रिक्शा रिजर्व करके वापस आ रहे थे। जिवली देवगांव मार्ग पर, पारा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक में ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दिया। घटना में ऑटो रिक्शा में बैठे इजहार 55 पुत्र नबीउल्लाह, महजबीन 40, मोहिसिन खातून 18, सोफिया खातून 22, केसरी बेगम 35 बुरी तरह से घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने इजहार को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजन इजहार का शव लेकर वापस चले आए जिसे सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया जिसे बरदह पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.