जौनपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2024-25 में शासन के निर्देश के क्रम में यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट-यूजी, आईआईटी-जेई एवं एसएससी, की कक्षाओें का निःशुल्क संचालन किया जाना है, जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा सभी कक्षाओं का आवेदन पत्र भरा गया था।
इस आवेदन में यू0पी0एस0सी0 में 150, नीट में 80 जेईई में 25 एवं वनडे में 150 आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राप्त हुये आवेदन पत्रों के छात्रों का 28 जून 2024 को प्रवेश परीक्षा समय प्रातः 10 से 12 बजे स्थान जनक कुमारी इण्टंर कालेज हुसेनाबाद जौनपुर में सम्पन्न हुआ है। जिसमें यू0पी0एस0एस0 के 150 छात्रों में 115 ने, नीट में 80 छात्रों में 57 छात्रों ने, जे0ई0ई0 में 25 छात्रों में 18 ने एवं वनडे के 150 छात्रों में 115 ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है।
इस परीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल हो रही प्रवेश परीक्षा के सभी कक्षा का निरीक्षण किया एवं प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया। प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात सभी छात्र/छात्राओं को अवगत कराया कि वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से उनके कोचिंग की कक्षायें शुरू होने की जानकारी उनको जल्दी ही प्राप्त करा दी जायेगी। कोचिंग से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए छात्र/छात्रायें कोर्स-कोऑडिर्नेटर अमित कुमार श्रीवास्तव के मो0 नं0 8737077200 पर संपर्क कर सकते है।