लायंस क्लब सूरज अध्यक्ष विकास साहु विक्की कि अध्यक्षता में डॉक्टर्स डे एव चार्टर एकाउंटेट डे के पर किया गया सम्मानित

0 84

 

जौनपुर लायंस क्लब सूरज द्वारा नवीन सत्र के प्रथम दिवस पर क्लब अध्यक्ष विकास साहु विक्की कि अध्यक्षता में डॉक्टर्स डे एवम चार्टर एकाउंटेट डे के अवसर पर नगर के तीन गणमान्य डॉक्टर्स एवम एक चार्टर एकाउंटेंट को नगर के एक होटल के सभागार में सम्मानित किया गया।

 

सर्वप्रथम डॉक्टर डी. सी.मौर्य , एवम डॉक्टर कुलदीप गुप्ता को अंगवस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया , उपरांत सीए मीसम अली को अंगवस्त्रा एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर प्रभात सिंह व्यस्त होने के कारण नही पहुंच सके अतः उन्हें घर जाकर सम्मानित किया गए।

 

कार्यक्रम संचालन लायन आशीष त्रिपाठी ने किया एवम इस दिवस को मानने के कारण पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष विकास साहु ने अतिथियों का स्वागत किया एवम आज के कार्यक्रम आयोजक लायन राहुल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

 

कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन धीरज गुप्ता , लायन त्रिपुंड भास्कर मौर्य , सतीश मौर्य , सर्वजीत श्रीवास्तव , नंद लाल यादव , डाक्टर अरुण त्रिपाठी , आशीष जायसवाल , आनंद स्वरूप साहु , दशरथ मौर्य , अमित साहु , राजेंद्र खत्री आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.