जौनपुर में दो मुकदमे हुए दर्ज भारतीय न्याय संहिता कानून लागू होने के पहले दिन, जानिए किसने लिखायी एफआईआर
अब भादवि की जगह बीएनएस के तहत कार्रवाई होगी।
आसपास के लोगों ने पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 362, 361(2) का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि नए कानून की धारा का मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।