रामपुर, जौनपुर। संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपा नेता सड़कों पर उतर गए हैं। गोपालापुर बाजार में बुधवार को भाजपा नेता और कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका। भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है।
भाजपा नेता उनके खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से मांग की जा रही है कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे। नोनरी मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पटेल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गोपालापुर बाजार के तिराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से ही हिंदुओं के धर्म पर टिप्पणी करते हैं और उनको अपमानित करने का काम करते हैं।
राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।इस अवसर पर विनोद पांडेय, प्रदीप सिंह, प्रदीप जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, बिहारी पटेल, घनश्याम तिवारी, नवीन पटेल, अभिषेक गुप्ता, किशन गुप्ता, विनय गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे