खाताधारकों से रूपए गबन में बैंक कैशियर समेत दो पर मुकदमा दर्ज

0 35

जौनपुर। पंजाब नेशनल बैंक खेतासराय शाखा के कैशियर ने बैंक मित्र ने मिलकर 82 लाख 56 हजार रूपए गबन कर फरार होने के मामले में शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने 156 (3) के तहत कोर्ट में शिकायत की थी कि राकेश कुमार निवासी बिहार व संजय निवासी गाजियाबाद पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेतासराय में 2019 से कैशियर पद तैनात था तो दूसरा बैंक नौली खेतासराय निवासी शिवाशंकर उपाध्याय 2020 से मित्र पद पर तैनात था। आरोप है कि दोनों मिलकर उपभोक्ताओं से अनिमिततांएं करते रहें। उपभोक्ताओं की शिकायत पर पता चला कि 57 खाताधारकों के खाते से उनके रूपए अपने चहेतों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। लगभग 60.78 लाख रूपए आपस में बांट लिए। पूछताछ करने पर दोनों बहाना करते हुए 19 दिसंबर 2022 को बैंक छोड़कर फरार हो गए। जांच के बाद पता चला कि दोनों ने कुल 71 खाताधारकों के रूपए फर्जी तरीके से अपने चहेतो के खाते में ट्रांसफर कर 82 लाख 56 हजार आपस में बांट लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.