एक बार फिर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने कराया रक्तदान

0 57

 

जौनपुर। एक बार फिर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर 4 जुलाई दिन गुरुवार को आयोजन किया गया। वर्ष 2004 से लगातार लोगों की सेवा में समाज कल्याण कार्यक्रम में यह संस्था अपना काम कर रही है। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर केके राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने डॉक्टर लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डॉक्टर केके राय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

शिविर में करीब 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 21 लोगों का गुरूवार को रक्तदान हुआ। रक्तदानियों में प्रमुख रूप से अभिनव सिंह, आकाश चतुर्वेदी, शुभम मौर्य, आदि रहें। संस्था द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निफा सचिव अमित सिंह, संजय सेठ, नीरज शाह, राखी सिंह, शोभना स्मृति, विद्याधर राय विद्यार्थी, सहित संस्था के कार्यकर्ता सौम्या सिंह, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम हुसैन, किरन आदि उपस्थित रहें, साथ ही साथ ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सैफ हुसैन खान एवं टीम मेंबर डॉक्टर आलोक मनी, डॉक्टर एच के कुशवाहा, अंकित राय, दीक्षा राय, शालिनी मौर्या, अजय कुमार उपस्थित रहे। यह संस्था इस वर्ष में दूसरी बार रक्तदान के आलावा पीछले वर्ष से लेकर अब तक विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर काफी दिनों से टीवी के मरीजों को पोष्टिक आहार एवं दवा वितरण करती आ रही है। यूपी के आलावा बिहार प्रान्त में भी अपनी सेवा दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.