जौनपुर। शहर का सबसे पुराना डॉक्टर अख्तर हसन शिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रबंधक सिराज मेंहदी और प्रधानाचार्य डॉक्टर सादिक रिजवी की देखरेख में कॉलेज प्रशासन ने नए सत्र की तैयारी के साथ-साथ प्रवेश शुरू कर दिया है। नए प्रवेश शुरू होने के साथ ही प्रतिदिन प्रचार डॉक्टर सादिक रिजवी द्वारा सफाई व्यवस्था का चक्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है। उसी के साथ-साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य को दिशा मार्ग देने वाले शिक्षकों पर भी पौनी निगाह रखी जा रही है ताकि अध्यापक इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए छात्रों उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करें। इस विद्यालय के प्राचार्य समेत बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत से उन्हें शिक्षा दी जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रबंधक सिराज मेंहदी ने बताया कि इस विद्यालय में छात्रों को बेहतर व्यवस्था दी जा रही है।