गलत इंजेक्शन लगाने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

0 57

 

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के मानीकला में बुधवार की शाम डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद डाक्टर फरार हो गया। मृतक बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डाक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार आरोपी डा. उदयराज राजभर मानीकला में एक डिस्पेंसरी चलाता है। पड़ोसी गांव गयासपुर नोनारी निवासी पूनम के बेटे ऋषभ के चेहरे पर बुधवार को अचानक छोटे छोटे छाले पड़ गए। शाम छह बजे वह बेटे ऋषभ का इलाज कराने डा. उदयराज राजभर के पास पहुंची। डाक्टर ने इलाज के दौरान बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया। थोड़ी ही देर में बच्चे की हालत बिगड़ गई। बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे किसी अच्छे अस्पताल में ले जाने के बजाय डाक्टर भाग लिया। बच्चे की मां रोते बिलखते बच्चे को दूसरे निजी अस्पताल में ले गई। लेकिन इससे पहले बच्चे की मौत हो चुकी थी। आरोपी झोलाछाप डाक्टर बताया जा रहा है। परिजन शव लेकर देर शाम थाने पहुंचे। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी डाक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.