जौनपुर ।मोहल्ला वाजिदपुर में कब चलेगा बाबा का बुलडोजर
बिना नक्शे के ही बहु मंजिला इमारत और होटल बने हुए हैं
मास्टर प्लान के अधिकारियों के अनुसार बिना नक्शे के बनाए गए अवैध रूप से होटल आवासीय मकान और बहु मंजिला बिल्डिंग प्रशासन के निशाने पर वाजिदपुर का जेसीज चौराहा
इन जगहों पर बन गए हैं 3650 आवासीय और व्यवसायिक भवन प्रशासन की बड़ी तैयारी, डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिए जांच के आदेश
जौनपुर शहरी क्षेत्र में झील को लेकर 16 सेक्टरों में 2021 में भेजा गया था नोटिस उस समय सर्वे में 2555 आवासीय और 1095 व्यवसायिक भवन बनाए गए। अब एक बार फिर ये मामला जोर-शोर से उठाया गया है यहां पर कई ताकतवर ब्यूरोक्रेट और उद्योगपति हैं। व्यावसायिक भवन ऑफिस और आवास इसके आलावा होटल और रिसॉर्ट भी हैं पिछली सरकारों में भी बुलडोजर चलने की उम्मीद थी लेकिन बुलडोजर नहीं चला अब देखते है क्या होता है।
अब यह देखना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झील की जमीन पर भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा को लेकर बुलडोजर वाजिदपुर से जैसीज चौराहे तक कब चलाएगा वह माफियाओं के अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर मजिस्ट्रेट के मुताबिक डीएम के आदेशों का पालन होगा जल्द होगा सर्वे।