अंजुमन हुसैनिया के अध्यक्ष हुए सकलैन हैदर ,महासचिव बने मिर्ज़ा जमील

17 अगस्त को होगी कदीम तरही शब्बेदारी, कमेेटी का हुआ गठन

0 381

 

जौनपुर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला बलुआघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली खां के इमामबाड़े में अंजुमन हुसैनिया की आवश्यक बैठक के बाद ऐनुल हसन की अध्यक्षता में सकलैन हैदर कंपू को अंजुमन का अध्यक्ष व मिर्जा जमील अहमद को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया।

 

साथ ही कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सैयद तहसीन हैदर को सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर वसी हसन समरोज व मिर्जा वकार, दस्ता सेक्रेटरी नवाज खां, ज्वाइंट सेक्रेटरी अली हसन खां, प्रोपगंडा सेक्रेटरी सैयद नासिर अब्बास आजम व सेक्रेटरी राशिद अली खां रन्नवी को चुना गया। इससे पूर्व अध्यक्ष मेंहदी अब्बास रूमी ने अपने कार्यकाल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सदस्यों को अवगत कराते हुए नए अध्यक्ष व पूरी टीम के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करवाई।

 

डॉ.इंतजार मेंहदी व मिर्जा रमी ने अपने सुझाव दिए। बैठक में सर्वसम्मति से अंजुमन हुसैनिया की कदीम तरही शब्बेदारी 17 अगस्त दिन शनिवार को होना तय किया गया।

शब्बेदारी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सैयद कुमैल मेंहदी, सै महताब हुसैन, सै कौसर अली, सै ऐनुल हसन, सै मोहम्मद असकरी कैफी, रेयाज हैदर बालम, सै मजहर नकवी, तौकीर हसन, डॉ.इंतजार मेंहदी शोहरत. जौनपुरी , सै जावेद हुसैन राजू, मोहम्मद रजा व सै हसनैन कमर दीपू का नाम रखा गया।

इस मौके पर मिर्जा रमी, मीसम, सलमान, तोराब हैदर शम्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.