जौनपुर। केराकत रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगल के पास ट्रेन से कटकर लड़के की मौत हो गई। शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे जीआरपी को सूचना मिली कि 16 वर्षीय सुरेश पाल पुत्र सूबेदार पाल निवासी डेहरी थाना केराकत की लाश रेलवे पटरी पर पड़ी हुई है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां पर लड़का ट्रेन से कैसे कटा इसका कारण अब तक पता नहीं चल सका है। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।