जौनपुर शाहगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम के निवासी सतीश कुमार 38 वर्ष पुत्र धनराज कुमार शनिवार तकरीबन 5 बाजे की शाम अपने घर से 300 मीटर दूर खेत में बकरी चरा रहा था कि तभी हल्का फुल्का बुंदा बादी हो रही थी तभी अचानक आकाशीय बिजली उसके ऊपर आकर गिर गई
हाथ में ली हुई मोबाइल लिया था जिसे बुरी तरीकों से जल गई सतीश बुरी तरीकों से झुलस गया ग्रामीणों की मदद से अपनी निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा।