जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में दो ट्रकों में हुई भिड़ंत एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे की है की एक ट्रक चांवल लेकर हरियाणा जा रही थी।
सुबह हुई इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक कुलविंदर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष जो हरियाणा का रहने वाला है उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे ट्रक चालक विनोद कुमार 36 वर्ष ग्राम माराकपुर थाना भोशा जिला बरेली और उसके साथ रहे अवधेश कुमार 35 वर्ष गंभीर रूप के घायल हो गए।
घायल को बदलापुर थाने की पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा जहां उनका उपचार अभी भी चल रहा है। पुलिस ने मृतक कुलविंदर की लाश को कब्जे में ले लिया है। पुलिस उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।