आनलाईन उपस्थिति एवं उपस्थिति पंजिका के डिजिटलाईजेशन का पुरजाेर विराेध कर रहे शिक्षक

पत्रकार जेड हुसैन बाबू

0 110

 

केराकत, जाैनपुर। राज्य परियाेजना कार्यालय से जारी आदेश के क्रम में डिजिटल उपस्थिति पंजिका द्वारा उपस्थिति देने के आदेश का कड़ा विराेध जनपद जाैनपुर में देखने काे मिल रहा है।

 

शिक्षकाें की मांग है सर्वप्रथम पूर्व में हमारी लम्बित मांगाे काे पूरा किये बिना आैर शिक्षक कर्मचारियों की समस्याएं सुने बिना इस तरह का आदेश जारी किया जाना पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है।

 

उक्त के क्रम में ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत संजय सिंह एवं ब्लाक महामंत्री सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्णतया विराेध अनवरत जारी है।

ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब तक हमारी पूर्व में लम्बित मांगाे काे पूरा नंही किया जायेगा तब तक हमारा विराेध इसी तरह से जारी रहेगा।

पूर्व में लम्बित मांगाें के क्रम में ब्लाक महामंत्री सुशील कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम 30 उपार्जित अवकाश, 14 अर्ध दिवस अवकाश ,पुरानी पेन्शन बहाली एवं अन्य मांगाें काे पूरा किये बिना इस तरह का आदेश पूर्णतया अव्यवहारिक है।

प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के माध्यम से बताया गया कि शिक्षकाें काे वर्तमान समय में प्रतिवर्ष मात्र 14 सी एल देय है जाे कि शिक्षकाे के सामाजिक, पारिवारिक व धार्मिक कार्याें हेतु अपर्याप्त है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.