जिला अस्पताल में दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या बढी

0 70

 

जौनपुर। कभी गर्मी कभी ठंड से दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या जिला अस्पताल में बढ़ती चली जा रही है। अस्पताल में इलाज के लिए 1143 मरीज पाए गएं हैं। जिले में उमस भरी गर्मी से जिला अस्पताल में ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त और पेट दर्द के पहुंच रहे हैं। सोमवार को अस्पताल मरीजों से पट गया। इसमें कुछ मरीजों को भर्ती कर इलाज करना पड़ा। डॉक्टर की मानें तो डायरिया एक जलजनित बीमारी है। गर्मी बढ़ते ही लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए कहीं से भी पानी पी लेते हैं। इस मौसम में हमेशा साफ पानी या पानी को उबाल कर ही पीना चाहिए। सीएमएस डॉ. केके राय ने बताया कि गर्मी में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। बच्चे को दूषित पानी या फिर बाहर दुकान की बनी चीजें ना खाने दे। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। गर्मी से बचाव के लिए बच्चों का ख्याल रखना चाहिए। जैसे ही उल्टी, सिरदर्द आदि के लक्षण दिखे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। अस्पताल में 30 से 40 लोग रोजाना आ रहे हैं। जिन्हें इसकी शिकायत है। प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ लग रही है। मौसम में उतार चढ़ाव से बीमारियां तेजी से बढ़ती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.