जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस टीम ने 5 लाख 86 हजार के चोरी के समान के साथ तीन नामजद को गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय पुलिस टीम मुकदमा अपराध संख्या-178/24 धारा- 305 बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मडियाहूँ से संबंधित नामजद प्रिंस जायसवाल पुत्र निलेश जायसवाल, संदीप सरोज पुत्र मजनू सरोज निवासी ग्राम कादिपुर थाना मड़ियाहूं, परवेज अंसारी पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला काजीकोट थाना मड़ियाहूं को सोमवार के दिन मुखबिर की सूचना पर बह्द ग्राम कादीपुर से चोरी गये संपत्ति के साथ गिरफ्तारी कर कार्यवाही की। घटना 3 जुलाई को प्रबंधक मनसूर आलम पुत्र स्व. मुनीर अहमद निवासी मोहल्ला गढही मड़ियाहूँ ने लिखित तहरीर दिया कि हमारे विद्यालय जुबैदा पब्लिक स्कूल ददरा से 2 जुलाई को विद्यालय से किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस ने 3 जुलाई को 178/24 धारा 305 पंजीकृत किया। मुकदमा उपरोक्त में पुलिस ने चोरी गये सामान बरामद करते हुए तीनों की गिरफ्तारी की। जिसमे चोरी किए गये 8 कम्प्यूटर, 9 सीपीयू, 3 स्टेबिलाइजर, 1 बैटरी, 2 प्रिंटर, 1 यूपीएस, 1 पावर सप्लाई, 2 सोलर पैनल, 7 देशी बम व कुल 1100 रूपये नगद बरामद किया गया। कुल समान की लागत मुल्य 5 लाख 86 हजार बताई गई है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढोत्तरी की।