कॉलेज में सुविधा न मिलने पर नाराज़ हुई विधायक डॉ रागिनी

0 91

 

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षा और दुर्व्यवस्था को लेकर मछलीशहर की सपा विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने कालेज परिसर में 3 घंटे निरीक्षण करने के बाद कहा कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किताबी डॉक्टर बनाया जा रहा है। उन्हें प्रैक्टिकल की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस का चौथा बैच आने को है इन छात्रों को सर्जिकल की जानकारी देने का समय है लेकिन कोई जिम्मेदार चिकित्सक नहीं है जो यहां से छात्रों को जिला अस्पताल ले जाए और उन्हें जानकारी हासिल कराए। इसे उन्हें उन्हें व्यावहारिक ज्ञान नहीं मिल रहा है।

विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर मेडिकल कॉलेज की चरमराई व्यवस्था पर गंभीर रूप से नाराजगी जताई और कहा कि मेडिकल के विद्यार्थियों के दुख दर्द को विधानसभा में उठाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने ओपीडी, प्रशासनिक भवन और हॉस्टल का बारी-बारी से निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की व्यवस्था का हाल जाना कहा कि दूसरों को स्वस्थ रहने की सलाह देने वाली चिकित्सक खुद अस्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि छात्रावास के सामने नाले का पानी बह रहा है। परिसर में भी क्रिकेट से जाने वाले मार्ग पर बरसात का पानी लगा हुआ था। लेक्चर हाल में पार्टीशन डाल कर क्लास चलाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। कहा कि एक क्लास की आवाज दूसरे क्लास में जा रही है इससे छात्रों को पठन पाठन में मुश्किलें हो रही है। यहां के छात्राओं ने दुखी मन से निंदा करते हुए कहा कि हमें किताबी डॉक्टर बनाया जा रहा है। यहां की पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है बिजली पानी की समस्या 10 दिनों तक बनी रहती है। डॉ सोनकर ने कहा कि सपा के कार्यकाल में बना मेडिकल कॉलेज के अधूरे कार्यों का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों के साथ अन्याय किया है। साथ में मेडिकल कॉलेज को फंड न देने के कारण यहां के विद्यार्थियों की पढ़ाई और चिकित्सा सुविधा बेकार हो गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सवाल उठाकर यहां की व्यवस्था को ठीक कराया जाएगा ताकि यहां ओपीडी के साथ मरीज के भरती की व्यवस्था सुचारू रूप से चले। साथ में कुछ महत्वपूर्ण जांच की भी सुविधा यहां के लोगों को उपलब्ध हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.