राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे अपनी टीम के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे*

आदिवासी लड़की को किडनैप कर लिया, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा संगठन पहुंचा।

0 148

 

खरगोन:- आदिवासियों के ऊपर अन्याय अत्याचार बढ़ता ही जा रहा हैं एक तरफ सरकार आदिवासियों की हितेषी बताती हैं तो दूसरी और सेगांव चौकी प्रभारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हों रहीं हैं, ऐसा ही एक मामला ग्राम रेहगुन सेगांव का आया है जहां पर एक शादी शुदा लड़की को किडनैप कर लिया गया हैं लेकिन 1 महीने से सेगांव पुलिस चौकी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है, शोभाराम चौहान के द्वारा बताया गया हैं कि उसकी लड़की की शादी 2 महीने पहले हो गई थी, अभी वो मायके में मेहमान आई थी, लेकिन रात में जितेंद्र मांगीलाल बड़ोले बड़ोले भील के द्वारा लड़की को किडनैप कर लिया गया हैं, जितेंद्र मांगीलाल की पहले से शादी हों रखीं हैं, और उसके 7 बच्चे हैं, जितेंद्र की पत्नी संगीता ने शोभाराम के घर आकर बताया कि आपकी लड़की मेरे पति के द्वारा भगाकर ले गया,

राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे ने एसपी धर्मराज मीना को ज्ञापन देते हुए बताया है कि आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा हैं, और पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं हैं, एसपी ने आश्वासन दिया की कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द होगी,
सामाजिक कार्यकर्ता राहुल डावर ने सेगांव पुलिस चौकी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि, सेगांव पुलिस प्रभारी के द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, और पुलिस बोल रही हैं की इसमें कानूनी कार्रवाई नहीं होती हैं, हमारा एक ही काम नहीं है, डावर ने आगे बताया है कि अगर संवैधानिक रुप से जल्द से जल्द कारवाई नहीं होती हैं तो उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के जिला सह प्रभारी रूपसिंह वास्के ने कहा हैं कि हमारे आदिवासीयों के ऊपर अन्याय अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन आदिवासीयों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं, उनका ध्यान तो आदिवासियों की जमीन पे हैं, आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा हैं। जहां पर उपस्थित राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव राजेश बर्डे , जिला सह प्रभारी रूपसिंह वास्के, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल डावर, अनिल चौहान, किशोर चौहान, लालू चौहान, रामदास चौहान, राहुल चौहान, सुनिल चौहान, इसराम मोरे,

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.