ऐतिहासिक जुलुसे अलम मुबारक 6 मोहर्रम 13 जुलाई

0 461
जौनपुर | नगर के कटघरा  मोहल्ले का मोहर्रम की छह तारीख़ का ऐतिहासिक अलम जुलूस कल 13-7-2024 को ठीक पांच बजे मरहूम मिर्ज़ा अबु जाफ़र इमाम चौक पर मजलिस शुरू हो जायेगी | सोज़ख़्वानी करेंगे जनाब महताब साहब व उनके हमनवा मजलिस पढ़ेंगे जनाब डॉ. कमर अब्बास करबलाई साहब. बाद ख़त्म मजलिस अलम मुबारक़ उठकर अन्जुमन कौसरिया रिज़वीखॉं के हमराह अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ शहर के  बदलापुर पड़ाव ओलन्दगंज नख्खास से होता हुआ चहारसू चौराहा पर पहोंचता है |
जहां पर शहर की तमाम मोकामी अन्जुमनें नौहा व सीनाज़नी जंजीर का मातम करती हुई मख़दूमशाह अढ़न से होते हुए इमाम बारग़ाह कल्लू मरहूम पहोंचता है वहीं पर एक छोटी सी तुर्बत जोकि बीबी सकीना की होती है बीबी सकीना इमाम हुसैन की छोटी बेटी थीं जिनकी उम्र (आयु ) चार साल की थी ये तुर्बत उन्हीं की याद में निकाली जाती है .तुर्बत इमाम बारग़ाह कल्लू मरहूम से बरामद होती है तुर्बत को अलम मुबारक़ से मिलाया जाता है ये अलम मुबारक हज़रत इमाम हुसैन के छोटे भाई हज़रत अब्बास अलम्बरदार का होता है. जिस वक्त अलम व तुर्बत का चचा और भतीजी का मिलन होता है उस वक्त का मन्ज़र देख़कर वहां मौजूद ज़ायरीनों में कोहराम बरपा हो जाता है व सभी की आखें नम हो जाती है| बाद मिलन के अन्जुमन कौसरिया के हमराह जुलूस अपने पुराने क़दीमी रास्तों से होता हुआ हमाम दरवाज़ा अजमेरी मोहल्ला  इमाम बारग़ाह मौलाना शमीम साहब के यहां ख़त्म होता है |
गौरतलब है कि कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों ने अपनी शहादत देकर न सिर्फ़ इस्लाम को बचाया था,बल्कि पूरी मानवता को ये संदेश दिया कि हक़ की आवाज़ के लिए सर तो कटा सकते है पर सर झुका नही सकते| इसीलिए माहे मोहर्रम में लोग अपने मौला इमाम हसन  व हुसैन का ग़म मनाने के लिए अपना सब कुछ निछावर करने को तैयार रहते हैं | 
 
ज़रूरी सूचना –
जिला प्रशासन ने इस साल अवगत कराया है कि चहारसू चौराहा से लेकर कोतवाली चौराहा तक रात को ठीक दस बजे तक रोड ख़ाली कर देना है |
इस लिए बानिये जुलूस मिर्ज़ा नदीम हैदर ने सभी मोंकामी अंजुमनों से हाथ जोड़कर यह अपील की हैकि समय (टाईम) का ख़याल रखते हुए सभी अंजुमनें दस बजे तक़ मख़दूमशाह अढ़न की गली में पहोंच कर अपना दस्ता लगायें|
यह जानकारी बानिये जुलूस 6 मोहर्रम  मिर्ज़ा नदीम हैदर ने दिया है |
Leave A Reply

Your email address will not be published.