आधा दर्जन लोगों ने अधिवक्ता को पीटा

0 66

 

जौनपुर। मछलीशहर ग्राम कुंवरपुर निवासी स्थानीय तहसील में कार्यरत अधिवक्ता शंभूनाथ बिन्द के ऊपर कल प्राण घातक हमला करने की नीयत से आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह से मारा पीटा।

अधिवक्ता के ऊपर हमला तब किया गया जब वह स्थानीय तहसील से देर सायंकाल अपने घर कुंवरपुर वापस लौट रहे थे। कुंवरपुर से खरूआंवा मार्ग पर आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने उन्हें घेर लिया और पिटाई करने लगे। आरोपी पट्टे के एक मुकदमे सुरेश बनाम शंकर में अधिवक्ता के पैरवी करने से नाराज थे। अधिवक्ता मंगलवार की सुबह उक्त मुकदमे में पैरवी करने अपर भूराजस्व अधिकारी जौनपुर के यहां पैरवी करने गए थे। इसके बाद वह शाम को तहसील होते हुए घर वापस लौट रहे थे। अधिवक्ता की तहरीर पर पंवारा थाने में ओमप्रकाश सरोज पुत्र गोवर्धन सरोज और पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 115 (2 )351 (2) और 352 में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने नामजद आरोपी पी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.