जौनपुर। बुधवार को जिले में हुई बरसात से मौसम सुहाना हो गया। किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई तो वही शहर के ओलंदगंज से लेकर काली कुत्ती जाने वाला मार्ग झील में तब्दील हो गया। पूरी सड़क पानी से लबालब भर गई। वही अमृत योजना के तहत बड़े बड़े गड्ढे खोदे गए है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। हालाकि काफी दिनों से अमृत योजना के तहत काम करने वाले जिम्मेदारों की नजर इस पर शायद न पड़ी हो। इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बुधवार के दिन हुई तेज बारिश के चलते शहरी इलाके की कई सड़के नदी की तरह बन गई। जाम नालियों व सड़को पर बने गडढों के कारण एैसा होना बताया जा रहा है। ओलंदगंज से रूहट्टा तक की सड़क पानी में डूबी रही तो वहीं शहर के कई इलाकों में सड़के पानी से ढक गई। बता दें कि देर शाम बारिश थमने के बाद लोगों ने स्वयं नाले को साफ कर ठहरे पानी को हटाया है।