AKS News
जौनपुर मजलिसे चेहलुम बराये इसले सबाब मरहूम तस्कीन हैदर बब्बू इब्ने असगर मेहदी होश जौनपुरी 26 फरवरी को इमाम बड़ा शेख मोहमिद हमाम दरवाज़ा में मुनकीद होगी जिसको खिताब करेगे हिंदुस्तान के मशहूर जाकिर मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैनी साहब किबला मुजफ्फर नगर बाद खत्म मजलिस अंजुमन असगरिया पुरानी बाज़ार नौहाँ मातम करेगी बनिए मजलिस नज्मी जौनपुरी ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादत में शिरकत की गुज़ारिश की है!