नगर का ईशापुर क्षेत्र हुआ जलमग्न, क्षेत्रीय लोगों का आवागमन घंटों रहता है बाधित

0 88

नगर का ईशापुर क्षेत्र हुआ जलमग्न, क्षेत्रीय लोगों का आवागमन घंटों रहता है बाधित 

अनवर हुसैन

जौनपुर। नगर स्थित ईशापुर क्षेत्र में मात्र एक घंटे की बरसात में लबालब पानी से पूरा ईशापुर क्षेत्र किसी झील से कम नहीं दिखाई देता हैं। बताते चले कि नगर के ईशापुर क्षेत्र में हल्की बरसात होते ही पूरी तरह जलमग्न दिखाई देता है। जिसके चलते घंटों आवागमन रहता है बाधित। ईशापुर क्षेत्र का यह हाल आज पहली बार का नहीं है इस तरह का हाल ईशापुर की जनता कईयों वर्षो से झेल रही हैं जिसके लिए सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों को क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार लिखित पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन बात वही होती हैं कि “ढाक के पात” अब जब केंद्र सरकार की अमृत प्लस योजना (अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) अंतर्गत इस योजना का मकसद शहरी लोगों को स्वच्छ पेयजल, सीवर कनेक्शन के साथ ही ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार लाना है। जिसमें परियोजना के प्रमुख घटक जल आपूर्ति प्रणाली, सीवरेज, सेप्टेज, वर्षा जल निकासी, शहरी परिवहन, हरित क्षेत्र और पार्क, सुधार प्रबंधन और सहायता, क्षमता निर्माण आदि हैं, जो प्राथमिकता के क्रम में हैं। मिशन में जल आपूर्ति और सीवरेज सेवाओं की सार्वभौमिक कवरेज को प्राथमिकता दी गई है। उसके बावजूद जिम्मेदारों की निगाह ईशापुर क्षेत्र में क्यों नहीं पड़ रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.