स्कूली वैन व दो बाइक की टक्कर में पांच घायल

0 277

बदलापुर, जौनपुर! बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में गुरुवार को एक स्कूली वैन और दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

 

सिटी इंटरनेशनल स्कूल पिल किछा की वैन घनश्यामपुर बाजार से बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए निकल रही थी। जैसे ही मेन रोड पर चढ़ रही थी। इसी दौरान खुटहन की तरफ से आ रहे बाइक स्वार राजीव रंजन (24) और चंद्रभान निवासी काजी शाहपुर थाना खुटहन, अमन, गौरव, अंकुश से टक्कर हो गयी। हादसे में सभी लोग घायल हो गये।

 

पुलिस ने स्कूली वैन को कब्जे में लिया

आसपास के लोगों ने दौड़कर स्कूली वैन से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुनील वर्मा ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने स्कूली वैन को कब्जे में ले लिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.