दो युवतियां घर से हुई लापता, चार के विरुध्द हुआ मुकदमा हुआ दर्ज

पत्रकार तमीर हसन शिबू

0 350

 

अमन की शान

जौनपुर जफराबाद।क्षेत्र के दो गांवो से फो लड़कियों को भगाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देकर तथा खोजबीन कर रही है।

क्षेत्र के एक गांव की लड़की को चन्दवक क्षेत्र का निवासी एक युवक ने बहला फुसलाकर भगा ले गया।दो दिन की खोजबीन के बाद युवती के पिता ने उक्त युवक के विरुद्ध शुक्रवार को नामजद तहरीर दिया।इसी प्रकार क्षेत्र के एक मुहल्ले की 20 वर्षीय युवती नौ जुलाई को घर से लापता हो गयी।

उसके परिजनों ने तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों मामलों में मिली तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगायी गयी है।जल्द चारो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.